ऐसे 4 लोगों से बना लें दूरी वरना पड़ेगा पछताना

दोस्तों राक्षस गुरु शुक्राचार्य ने इंसानों के लिए कई ऐसी बातें बतायी है.. जिन्हें अगर वो अपनी जिंदगी में अपना लेता है.. तो उसे कभी परेशानियों का मुंह नहीं देखना पड़ता.. ऐसे ही शुक्राचार्य ने चार ऐसे लोग बतायें है, जिनसे मनुष्य को हमेशा दूर रहना चाहिए.. क्यों की ऐसे लोग किसी के सगे नहीं होते… पर क्या आप जानते हैं वो लोग कौन से है..
सबसे पहले बात करते है परंपराओं के खिलाफ काम करने वाले लोगो की
शुक्राचार्य के अनुसार जो व्यक्ति अपने परिवार या समाज के विरोद्ध जाकर हर काम करते हैं.. उनसे दूरी बना लेने में ही आपकी भलाई रहती है… आज के इस आधुनिक युग में कई ऐसी परंपराओं का विरोद्ध करते हैं लोग जो पुरातन काल से चली आ रही है..
लेकिन फैशन के आगे वो इन बातों को मानने से इंकार कर देते हैं… जैसे कि हमारे सनातन धर्म में अपने से बड़ो के पैर छूने का रिवाज है.. जिससे हमें उनका आशीर्वाद प्राप्त हो सकें.. लेकिन कुछ लोग इस परंपरा के खिलाफ जाकर ऐसा नहीं करते हैं।
ऐसे ही हम सभी के परिवार में कई ऐसी परंपरा है जो सालों से चली आ रही है.. लेकिन लोग उनका पालन करना ओल्ड फैशन समझते हैं… कहते है जो लोग अपने परिवार की परंपरा को नहीं निभाते है, वो अपने कुल के नाश का कारण बनते है.. उनके परिवार पर ऐसी- ऐसी समस्याएं आती है..
जिनसे बाहर निकलना बहुत मुश्किल होता है… इसलिए ऐसे लोगो से किसी भी तरह का कोई रिश्ता नहीं रखना चाहिए, इससे आपके मान-सम्मान की हानि होती है.. क्यों कि आप चाहे लाख मना करें, लेकिन संगत का असर जरुर पड़ता है।
अब बात करते हैं ऐसे लोगो की जो असत्य बोलते हैं..
असत्य बोलने का मतलब है झूठ बोलना.. यानी की ऐसे व्यक्ति जो हमेशा झूठ बोलते है और हर समय बातें बनाते है.. शुक्र नीति की माने तो उनसे हमेशा दूर रहना चाहिए.. क्यों की ऐसे लोगों की खुद तो कोई इज्जत होती नहीं है.. और उनकी वजह से आप की इज्जत का भी मजाक बन जाता हैं… ऐसे व्यक्ति की संगति में रहने से आपको सिर्फ परेशानियां और दिक्कते मिलती है…
आप अपनी जिंदगी में न कभी तरक्की कर पाते हो और न ही पर्याप्त पैसे कमा पाते हो.. क्यों कि उनकी वजह से लोग आप पर भी भरोसा नहीं करते है.. जिसकी वजह से आपकी प्रतिष्ठा गिरती जाती है।
तीसरा है दूसरी स्त्री के साथ मेल- जोल रखने वाले लोग
दोस्तों एक समय ऐसा भी था कि लोग उस स्त्री की तरफ आंख उठा कर भी नहीं देखते थे जो शादीशुदा होती थी.. और अगर देखते भी थे तो मान- सम्मान की नजर से.. जिसे वो या तो अपनी बहन मानते थे या फिर मां..
लेकिन आज के समय में कोई शादीशुदा स्त्री तो क्या, कोई लड़की, महिला यहां तक छोटी बच्चियों पर भी लोग बुरी नजर डालते हैं…
हमारे शास्त्रों में ऐसे पापियों के लिए कई सजाएं है.. इसलिए ऐसे लोगो से दूर रहे जो दूसरी स्त्री के साथ किसी गलत इरादे से मेल-जोल रखते हैं.. क्यों कि ऐसे लोगो को राक्षस प्रवत्ति का मानना जाता है..
इन लोगो की वजह से इनके परिवार तक का विनाश हो जाता है.. तो अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति से दोस्ती रखते है, तो आपकी बर्बादी निश्चत है.. इसलिए इन से तुरंत दूर हो जायें।
चौथा है मांस खाने वाले लोग
आज के समय में आधे से ज्यादा लोग मांसहारी हो चुके हैं… जो जानवारों का मांस खाकर ही अपनी भूख शांत करते हैं.. जब कि हमारे शास्त्रों में इंसानों का मांस खाना पाप बताया गया है… जो लोग ऐसा करते हैं वो हर समय किसी न किसी परेशानी के चक्कर में पड़े रहते हैं..
इतना ही नहीं ये उनके लिए भी दिक्कते पैदा कर देते हैं , जो लोग इन से जुड़े होते है… यानि की ऐसे लोगो से कोसों दूरी बना लेना ही सही रहता है.. क्यों कि ऐसे लोग कब आप के लिए मुसीबत खड़ी कर दें, इसका कुछ अता-पता नहीं।
वैसे आपको बता दें ऐसे लोगो से भगवान न तो खुश रहते हैं और न ही उन्हें उनकी पूजा कर फल देतें हैं… इसलिए जो लोग आपके लिए मुसीबत बने उनसे दूर ही रहना चाहिए।
दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बतायें। अगर आप इसका वीडियो देखना चाहते हैं तो दिये गये लिंक पर क्लिक कर के देख सकते हैं।
The Divine Tales – ऐसे 4 लोगों से बना लें दूरी,वरना पछताना पड़ेगा। | Facebook