होम शिव कथायें भगवान शिव के रहस्य

भगवान शिव के रहस्य

by Tulsi Pandey

शिव जटाओं में गंगा को धारण किये हुए, गले में सांप लपेटे हुए और देह बाघाम्बर धारण किये हुए, सभी देवताओं से बिलकुल भिन्न हैं. शिव जी ने अपने रूप के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण सन्देश देने का प्रयास किया है. तो आइये जानते हैं आखिर भगवान शिव के रहस्य सम्पूर्ण मानवजाति को कुछ न कुछ शिक्षा देते हैं.

शिव जी की जटाएं

महादेव शिव को अंतरिक्ष का देवता कहा गया है. आकाश शिवजी की जटास्वरूप है इसलिए उन्हें व्योमकेश भी कहा जाता है. उनकी जटाएं पवन या वायु प्रवाह का प्रतिनिधित्व करती हैं. यही वायु सभी प्राणियों में सांस के रूप में उपस्थित है अर्थात शिव सभी प्राणियों के प्रभु हैं.सनातन धर्म में गंगा नदी को सबसे पवित्र माना गया है. गंगा नदी शिव जी की जटाओं से बहती है. महादेव गंगा को पृथ्वी पर लाने के लिए उसे अपनी जटाओं में धारण करते हैं. शिव जी का गंगा को धारण करना यह दर्शाता है कि शिव न केवल संहार के प्रतीक हैं अपितु पृथ्वी लोक में मानवजाति को पवित्रता, ज्ञान और शान्ति का भी सन्देश देते हैं.

मस्तक पर चन्द्रमा

दोस्तों हम अपने एक लेख में “शिव अपने मस्तिष्क पर चन्द्रमा क्यों धारण करते हैं इसकी पूरी जानकारी दे चुके हैं”. शिव जी के सिर पर विराजित अर्धचंद्र उनके मन को शांत रखते हैं और विषपान के कारण नीले हुए शिव जी के शरीर को शीतलता प्रदान करने के लिए चन्द्रमा उनके मस्तक पर सुशोभित हैं.

महादेव का तीसरा नेत्र

महादेव का तीसरा नेत्र उनके ललाट पर सुसज्जित है. ऐसा माना जाता है कि जब शिव जी बहुत क्रोधित होते हैं तब उनका तीसरा नेत्र खुल जाता है. यह तीसरा नेत्र ज्ञान का प्रतीक माना जाता है. साथ ही यह संसार में वदी और अज्ञानता को समाप्त करने का भी प्रतीक है. आध्यात्मिक दृष्टि से देखा जाये तो शिव जी का तीसरा नेत्र भौतिक दृष्टि से परे संसार की ओर देखने का सन्देश देता है. महादेव का तीसरा नेत्र बोध कराता है कि व्यक्ति जीवन को वास्तविक दृष्टि से देखे. जीवन को केवल उस दृष्टि से नहीं देखना चाहिए जो जीवित रहने के लिए आवश्यक है अपितु उस दृष्टि से देखना चाहिए जैसा यह वास्तव में है.

शिव कौन हैं और क्या है उनका अर्थ ?

शिव जी का यह नेत्र पाँचों इन्द्रियों से परे और सत, रज और तम तीनो गुणों, भूत, वर्तमान, भविष्य तीनों कालों, और स्वर्ग, पृथ्वी एवं पातळ तीनों लोकों का प्रतीक है इसलिए शिव जी को त्रयम्बक भी कहा जाता है. शिव जी की तीसरी आँख इस बात का प्रतीक है कि आपका बोध भौतिक जीवन या ऐसा कहिये कि रोज़मर्रा के जीवन से बहुत परे है. तीसरा नेत्र खुलने का अर्थ है जीवन को अधिक गहनता से देखना, जीवन के उद्देश्य को समझना और जीवन को एक नयी दृष्टि से देखना. संसार में प्रत्येक व्यक्ति को तीसरी आँख खोलने की अर्थात आध्यात्मिक ज्ञान अर्जित करने की आवश्यकता है जिससे जीवन को सार्थक बनाया जा सके.

कंठ में सर्प

सर्प एक ऐसा जीव है जो पूर्णतया तमोगुण और संहारक प्रवृत्ति से भरपूर है. यदि सर्प किसी मनुष्य को काट ले तो मनुष्य का अंत हो जाता है. ऐसे भयानक जीव को शिव जी अपने कंठ में धारण किये हुए हैं इसका अर्थ है कि महादेव ने तम अथवा अज्ञान या अन्धकार को अपने नियंत्रण में किया हुआ है और सर्प जैसा हिंसक जीव भी उनके अधीन है.

शिव जी का साथी नंदी

शिव जी का सबसे निकट का साथी नंदी ध्यान का प्रतीक है, जीवन के प्रति सजगता का प्रतीक है और जीवन के वास्तविक लक्ष्य को पाने के प्रति सक्रियता का प्रतीक है. नंदी का वास्तविक स्वभाव है ध्यान में मग्न रहना. उसमे किसी भी प्रकार की अपेक्षा या मोह या आसक्ति नहीं है. नंदी की प्रवृत्ति शांत है और वो सन्देश देता है कि प्रत्येक मनुष्य को किसी भी प्रकार की आसक्ति को त्यागकर, ध्यान में लीं रहना चाहिए और ईश्वर से जुड़ने का प्रयास करना चाहिए.

कंठ में मुंडमाला

शिव जी के कंठ में मुण्डियों की माला का भी गहन अर्थ है. यह माला मृत्यु का प्रतीक है और इस बात का बोध कराती है कि प्रत्येक जन्म लेने वाला मृत्यु को अवश्य प्राप्त होता है. मुंडमाला का अर्थ है कि प्रत्येक मनुष्य को पुरे जीवन अपनी मृत्यु का भी बोध रहना चाहिए. जीवन का अंत भी है इसका ज्ञान अवश्य होना चाहिए. प्रलय के पश्चात सम्पूर्ण सृष्टि का विनाश हो जाता है, यह बोध होने से मनुष्य को अपनी वास्तविकता का बोध होता है जिससे क्षण भर के लिए ही सही परन्तु मन में वैराग्य का भाव उत्पन्न हो ही जाता है.

तन पर वाघाम्बर

हमने शिव जी के रूप में उन्हें वाघम्बर धारण किये हुए देखा है और इसका अर्थ यही निकालते हैं कि यह शिव जी की जीवनशैली का ही भाग है.परन्तु इसका कारण हममे से बहुत से लोग नहीं जानते. वास्तव में व्याघ्र या बाघ को अहम् और हिंसा से परिपूर्ण जीव माना गया है. और इसकी चर्म को शिव जी अपने शरीर पर धारण करते हैं जिसका अर्थ है कि महाकाल ने हिंसा और अहम् को अपने नियंत्रण में किया हुआ है.

शरीर पर भस्म

शिव से जुडी प्रत्येक बात सम्पूर्ण मानवजाति के लिए एक ज्ञान या सन्देश है जैसे उनके शरीर पर भस्म. इसका अर्थ है कि मनुष्य की देह का जब अंत हो जाता है तो अंत में केवल भस्म ही रह जाती है और शरीर संसार से अदृश्य हो जाता है. वेदों में भी यही बताया गया है कि रूद्र अग्नि का प्रतीक है और अग्नि का कार्य है सब कुछ भस्म करना.

0 कमेंट
0

You may also like

एक टिप्पणी छोड़ें